सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग:
पुलिस बाल अपराध को रोकने एंव सचाई जानने के लिए अब बाल मित्र थाने खोल रही है।पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देश के तहत कि बच्चों के प्रति दोस्ताना रवैया बनाये जाने के दृष्टिगत जनपद के किसी भी एक थाने को चयनित करते हुए बालमित्र थाना बनाया जाना है,जहां पर किसी भी प्रकार के अपराध से पीड़ित होने वाले बच्चे बिना किसी भय व झिझक के अपनी शिकायत को खेल-खेल में बता सकेंगे तथा आने वाले फरियादियों के साथ यदि छोटे बच्चे भी आयें तो उनमें किसी भी प्रकार का भय का माहौल न रहे।
जनपद रुद्रप्रयाग में कोतवाली रुद्रप्रयाग को बालमित्र थाने के रूप में चयनित किया गया है,जहां पर थाने के एक कक्ष में बच्चों के खेलने हेतु खिलौने,विभिन्न प्रकार के गेमिंग आइटम,खेल-खेल में पढ़ाई सम्बन्धी सामग्री रखी गयी है। आज पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल द्वारा कोतवाली रुद्रप्रयाग में स्थापित किये गये बालमित्र थाने का उद्घाटन किया गया। बालमित्र थाना बनने से यहां पर आने वाले बच्चे खुद का सहज महसूस कर सकेंगे।
बालमित्र थाने के उद्घाटन अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग गणेश लाल कोहली,पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु) अभिनय चौधरी, प्रतिसार निरीक्षक गणेश लाल,निरीक्षक यातायात श्याम लाल,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी सहित अधीनस्थ पुलिस बल उपस्थित रहा।












