रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग- जनपद रुद्रप्रयाग के विकास खण्ड जखोली के आदर्श इंटर कालेज सिद्धसोड बडमा मे 24 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के फलस्वरूप समस्त स्वयं सेवियो के द्वारा अपने एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी विनय सेमवाल एवं सह प्रभारी आर आर बहुगुणा ने सात दिनों के शिविर की गतिविधियों पर विस्तार से व्याखान दिया,जैसे गांव में पर्यावरण संम्वधर्न ,नशा उन्नमूलन,बेटी बचाओ-बेटी पढाओ,बौद्धिक सत्र में बुद्धिजीवीयो द्वारा मार्गदर्शन किया गया वहीं शिविर में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी परिवहन विभाग के सहायक अधिकारी सुन्दर लाल पाण्डेय द्वारा दी गई ।
कार्यक्रम में स्वयं सेवियो के द्वारा मुख्य आकर्षण गढ़वाली भाषा में पर्यावरण संरक्षण पर नृत्य नाटिका,गढ़वाली में नशामुक्ति नाटिका को जनता ने खुब सहारा.
कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधानाचार्य शमीना झिकवाण जनता उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय थाती दिगधार बड़मा ने कहा एन एस एस का रंग ब्रह्मांड का प्रतीक है अपने गाँव की सामाजिक परिवर्तन लाना आपका मिशन होगा,साथ ही स्वंय सेवियोअं को अच्छे अनुशासन मे बालिका वर्ग में मनीषा और बालक वर्ग में रितिक को पुरस्कृत किया गया,इस मौके पर प्रधान थाती बड़मा श्रीमती ज्योति रौथाण,प्रधान सेम बड़मा पवित्रा,क्षेत्र पंचायत थाती बड़मा नीमा रौथाण,प्रबन्धक सुधीर रौथाण,पूर्व प्रबन्धक मदन नेगी,माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सुखदेव रावत,बड़मा विकास समिति के अध्यक्ष कालीचरण रावत,विनोद मैठाणी,पं द्वारिका गौड,राजमोहन रौथाण,बिजेंद्र भण्डारी,गम्भीर रावत,महिला मंगल दल थाती बड़मा,मुन्नादेवल,सेम की सम्मानित जनता उपस्थित रही












