पंचायत सदस्यों ने उठाई अपने अपने क्षेत्र की विविध समस्याएं
अल्मोड़ा। जिला पंचायत की परिसंपत्तियों के रख-रखाव सहित आय बढ़ाने के लिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे, यह बात जिला पंचायत अध्यक्ष पार्वती मेहरा ने जिला पंचायत की महत्वपूर्ण बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि आय बढ़ाने के लिए हमें ठोस निर्णय लेने होंगे जिसमें सम्पत्ति एवं वैभव कर लगाने पर सदन द्वारा लिये गये निर्णयों पर सहमति बनी। इसके अलावा कार्यालयों का किराया तीन फीट से बढ़ाकर आठ वर्गफीट करने पर भी सहमति बनीं।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि इस महत्वपूर्ण बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिला पंचायत की जो सड़के है उनका रख-रखाव न होने के कारण अब उन्हें लोक निर्माण विभाग व राज्य सरकार को हस्तान्तरित करने पर सहमति बनी साथ ही जो ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल मार्ग है उसे ग्राम पंचायतों को हस्तान्तरण करने पर सहमति बनीं। इस महत्वपूर्ण बैठक में विगत 24 एवं 25 जुलाई की बैठक की पुष्टि के साथ ही मनरेगा अन्तर्गत अनुपूरक बजट 877.37 लाख रूपये का अनुमोदन भी हुआ। जिला पंचायत की भूमि पर किराय दर निर्धारण पर भी सदन में निर्णय लिया गया साथ ही विधायक निधि की तर्ज पर पाॅच लाख रू0 तक के कार्य को बिना टैण्डर के करने पर विचार करने का अनुरोध किया गया। इस पर निर्णय लिया गया कि इस मामले को जिलाधिकारी व मुख्य कोषाधिकारी के सम्मुख रखकर इसका हल निकाला जायेगा। चैखुटिया स्थित जिला पंचायत की भूमि का सदुपयोग हो सके इसके लिए वहा के जिला पंचायत सदस्य गजेन्द्र नेगी ने बात रखी। इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि शीघ्र ही संयुक्त निरीक्षण कर सर्वमान्य हल निकाला जायेगा। इस महत्वपूर्ण बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना एवं अटल आयुष्मान योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाये जाने की जानकारी आम जनता को दी जाय तथा सभी पात्र लोगो को इसका लाभ मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाय। इन योजनाओं का लाभ किन-किन चिकित्सालयों में मिलेगा इसकी जानकारी भी आम लोगो को दी जाय जिससे उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान न होगा पड़े। इस अवसर पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मोहन लाल टम्टा ने विस्तृत रूप से विगत बैठकों में लिए गये निर्णयों से अवगत कराया साथ ही कहा कि सदस्यों द्वारा उठाये गये मामलो का विशेष ध्यान रखा जायेगा। इस महत्वपूर्ण बैठक में जागेश्वर क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि मोहन सिंह मेहरा, अल्मोड़ा के देवाशीष नेगी, द्वाराहाट के गणेश नायक सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी व जिला पंचायत सदस्य उपस्थित थे। बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी मोहन लाल टम्टा व कार्य अधिकारी जितेन्द्र वर्मा ने संयुक्त रूप से किया।