रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। फल सब्जी विक्रेता एसोसिएशन के अध्यक्ष और संरक्षक हरीश कोठारी के नेतृत्व में बुधवार को अग्रवाल धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद डोईवाला और थाना अध्यक्ष डोईवाला द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया।
अधिशासी अधिकारी द्वारा बैठक के दौरान सभी फल सब्जी विक्रेताओं को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के बारे में प्रतिबंधित करने के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया और सभी फल सब्जी विक्रेताओं को सड़क और नालियों पर अतिक्रमण ना करने हेतु भी सहयोग की अपेक्षा की गई।
सभी फल सब्जी विक्रेताओं द्वारा अधिशासी अधिकारी महोदय को सहयोग देने की बात कही साथ ही अधिशासी अधिकारी द्वारा सभी फल सब्जी विक्रेताओं को टाउन वेंडिंग कमिटी के बारे में आने वाले समय में किए जाने वाले कार्यों पर भी चर्चा की गई तथा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के बारे में जागरूक किया गया।











