रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग : जनपद रुद्रप्रयाग में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलने जा रहे हैं,ऐसे मे पुलिस के सामने यात्रा काल के दौरान सुरक्षा व यातायात व्यवस्था बनाये रखने का महत्वपूर्ण जिम्मा भी रहता है.इसी को मध्य नजर रखते हुए समस्त पुलिस कर्मीयो को पुलिस अधीक्षक डॉ.विशाखा अशोक भदाणे द्वारा ब्रीफिँग किया गया साथ ही अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से निभाने के निर्देश दिये गये।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि श्री केदारनाथ धाम सहित यात्रा पड़ावों पर प्रभारियों की नियुक्ति सहित आवश्यक पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है।अन्य जिलों से भी फोर्स माँगी गई है। पुलिस अधीक्षक ने केदारनाथ धाम मे आने वाले श्रद्धालुओं से अपील भी की है कि यात्रा के दोरान नियमो का पालन अवश्य करे,ताकि आपको यात्रा मार्ग पर कोई दिक्कते ना उठानी पड़े। पुलिस उपाधीक्षक,ऑपरेशन/यातायात हर्षवर्द्धनी सुमन ने उपस्थित कार्मिकों को यात्रा काल में यातायात प्लान व आकस्मिक परिस्थितियों के दृष्टिगत वैकल्पिक यातायात प्लान के बारे में विस्तृत जानकारी दी।जनपद की पार्किंग व्यवस्थाओं व वैकल्पिक पार्किंग से सम्बन्धित जानकारी देते हुए यातायात व्यवस्था से सम्बन्धित ड्यूटियों में नियुक्त पुलिस कार्मिकों को इन बिन्दुओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विमल रावत ने इस वर्ष की यात्रा काल में उच्च मनोबल के साथ ड्यूटी करने की सभी को सलाह दीं,भीड़ नियंत्रण के दृष्टिगत लाइन व्यवस्था में लगे पुलिस बल को जिम्मेदारी के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करने व श्रद्धालुओं के साथ मधुर व्यवहार किये जाने के निर्देश दिये गये,उन्होंने कहा कि कुछ यात्री जानकारी के अभाव में ऐसी जगह चले जाते हैं कि वे फंस जाते हैं,और बाद में हमें उनको लाने जाने पड़ता है। आपका व्यवहार ही आपका परिचय है की भावना के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिये गये। पुलिस उपाधीक्षक,रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल द्वारा अवगत कराया कि यह हम सभी का सौभाग्य है कि हमें बाबा केदारनाथ के धाम में सेवा करने का अवसर मिल रहा है।आप जहां पर तैनात हैं,उस स्थान की मजबूती के साथ सुरक्षा करना आपका दायित्व है,आपको वहां पर रह रहे स्थानीय लोगों,व्यवसायियों से भी समन्वय बना कर चलना है।आने वाले यात्रियों के साथ मधुर व्यवहार कर उसके द्वारा मांगी जा रही जानकारी को साझा करना है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा केदारनाथ धाम यात्रा से सम्बन्धित ड्यूटियों का निर्वहन “अतिथि देवो भवः”एवं उत्तराखण्ड पुलिस के ध्येय वाक्य “मित्रता सेवा सुरक्षा” के अनुरूप करना है।हमें अपने व्यवहार को सही रखना है,यात्रा अवधि में आपका व्यवहार ही आपका परिचय होगा।आप धरातल पर नियुक्त रहते हुए पुलिस विभाग का प्रतिनिधित्व करते हैं,आपके द्वारा किया गया अच्छा व्यवहार पूरे पुलिस विभाग की छवि को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।वहीं आपकी एक छोटी सी गलती आपके सारे अच्छे कार्योंं को खराब कर सकती है।ऐसे में किसी भी प्रकार से गलती की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए,उन्होंने कहा कि सोनप्रयाग,गौरीकुण्ड व केदारनाथ धाम में नियुक्त होने वाले पुलिस बल द्वारा संवेदनशीलता व पूर्ण सामर्थ्य के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जाना है।यात्रा अवधि में अच्छा कार्य करने वाले पुलिस बल को सम्मानित किया जाता रहेगा। इस बार यात्रा अवधि में पुलिस के स्तर से 03 सुपर जोन जिसके कि प्रभारी क्षेत्राधिकारी गण होंगे,07जोन जिनके प्रभारी निरीक्षक एवं सम्बन्धित थाना प्रभारी होंगे तथा 27सेक्टर जिनके प्रभारी उप निरीक्षक या अपर उप निरीक्षक होंगे।इसी प्रकार से यातायात के दृष्टिगत 02 सुपर जोन,03 जोन व 11सेक्टर बनाये गये हैं,जिनमें आवश्यकतानुसार यातायात कार्मिक नियुक्त किये गये हैं, इस दौरान उनके द्वारा यात्रियों के सोनप्रयाग,गौरीकुण्ड सहित यात्रा पड़ावों से होकर जाते हुए श्री केदारनाथ धाम मन्दिर दर्शन करने तक की जाने वाली ड्यूटियों के सम्बन्ध में विस्तार से ब्रीफ किया गया।
यात्रा काल में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा नशे का कारोबार करने की शिकायतें मिलती रहती हैं,इस सम्बन्ध में पहले से ही अभियान भी चलाया गया है,अभियान आगामी यात्रा अवधि में निरन्तर जारी रहेगा। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल,पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विमल रावत,पुलिस उपाधीक्षक यातायात हर्षवर्द्धनी सुमन,सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।