उर्गम। अटल आदर्श इंटर कॉलेज उरगम विद्यालय के मुख्य भवन को स्वीकृति मिली है। वर्ष 2016-17 से एक लंबी लड़ाई के बाद यह सफलता मिली। एक करोड़ 80 लाख रुपए की स्वीकृति विद्यालय भवन के लिए मिली है। यह भवन अब बनकर तैयार हो गया है।
आज विद्यालय भवन बनकर तैयार हो गया। तत्कालीन विधायक माननीय राजेंद्र सिंह भंडारी के सहयोग से यह हो पाया है। उन्होंने इस धनराशि स्वीकृति कराने में अहम योगदान दिया। वर्तमान में यह विद्यालय अटल आदर्श विद्यालय के रूप में स्वीकृत हुआ है। इसके लिए वर्तमान विधायक एवं उत्तराखंड सरकार का सहयोग रहा। इंटर कालेज में एनसीसी, एनएसएस की शाखाएं खोल दी गई हैं। यहां पर 5 दिवसीय सीएनसीसी बेसिक कोर्स का संपन्न हुआ।
इस दौरान बच्चों को 1098 चाइल्डलाइन आकस्मिक सेवा के बारे में एनसीसी के बारे में कोरोनावायरस की तीसरी लहर के बारे में जानकारी दी गई।
लक्ष्मण सिंह नेगी उर्गम से