पौड़ी। आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं उत्तराखंड के तत्वाधान में 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस इस बार सोशल मीडिया के माध्यम से मनाया जाएगा। जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ सुभाष चंद्र ने बताया कि भारत सरकार के आयुष मंत्रालय से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुपालन में इस बार का अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सोशल मीडिया के माध्यम से मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 17 जून से लेकर 21 जून तक योग का आयोजन सोशल मीडिया के माध्यम से किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने मोबाइल में माइक्रोसॉफ्ट टीम ऐप डाउनलोड करने को कहा है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर योगा का समय प्रातः 6:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।











