सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग मे वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना के अंतर्गत होम स्टे व वाहनों हेतु नौ आवेदनों को स्वीकृत किया गया। इस दौरान वाहन हेतु आवेदन करने वाले दो लोग अनुपस्थित रहे, जबकि होम स्टे में आवेदन करने वाले एक आवेदन को निरस्त किया गया।
जिला कार्यालय के सभागार कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा आयोजित बैठक के दौरान वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले लोगों का साक्षात्कार लिया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि योजना के अंतर्गत वाहन हेतु कुल चार आवेदन प्राप्त हुए थे। जिनमें दो लोग उपस्थित थे जबकि दो अन्य लोग साक्षात्कार में उपस्थित नहीं हो पाए।बताया कि होम स्टे में कुल प्राप्त आठ आवेदन में एक को अस्वीकृत किया गया, जबकि शेष सात को स्वीकृत किया गया है। इस दौरान पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल,सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मोहित कोठारी,लीड बैंक अधिकारी एस के शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।