रिपोर्ट – जसपाल राणा
देहरादून : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा जनपद देहरादून में संचालित स्पा सेंटर व मसाज पार्लर के विरुद्ध आ रही शिकायतों के संबंध में सघन चेकिंग व प्रभावी कार्रवाई किए जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के निकट पर्यवेक्षण में 19 दिसंबर 2022 को AHTU टीम देहरादून द्वारा जीएमएस रोड़ व कमला पैलेस स्थित हेवन स्पा, ब्लैक आर्किड स्पा व इलाइट स्पा में आकस्मिक चेकिंग की गई तो चेकिंग के दौरान स्पा सेंट्रो में अनियमितताएं पाई गई। जिसके चलते संचालकों को कड़े निर्देश जारी किए गए एवं थाना वसंत विहार व थाना पटेल नगर की सहायता से स्पा संचालकों के विरुद्ध दस – दस हजार के चालान किए गए।