
प्रकाश कपरुवांण
जोशीमठ। आईटीबीपी की प्रथम वाहिनी सुनील.जोशीमठ द्वारा वाहिनी के सेनानी वेणुधर नायक के नेतृत्व में जोशीमठ मे स्वच्छता अभियान संचालित करते हुए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया।
इस दौरान वाहिनी के हिमबीरों ने नरसिंह मंदिर के संपूर्ण परिसर एवं सुनील वार्ड मे बृहद स्वच्छता अभियान चलाया, साथ ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुनील में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया।
गौरतलब है कि प्रथम वाहिनी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के परष्देश की हिफाजत.देश की सुरक्षा थीम पर सप्ताह भर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छता अभियान व चिकित्सा शिविर कार्यक्रमों में वाहिनी के 8 अधिकारी, 17 अधीनस्थ अधिकारी व 50अन्य कार्मिक मौजूद रहे।
चिकित्सा शिविर में वाहिनी के बरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ संदीप कुमार व डॉ ज्योति खाम्बरा ने सुनील वार्ड के नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सा सुविधा व दवाइयां वितरित की।












