सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग:
जखोली-चिरबटिया मे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चिरबटिया संघर्ष समिति का धरना पाँचवें दिन भी जारी रहा।आपको बता दे कि पिछले पाँच दिन से यहाँ पर बन्द पड़े आईटीआई को दुबारा खोलने की मांग को लेकर क्षेत्रीय जनता क्रमिक आंदोलन पर बैठी थी।
ग्रामीणों का कहना है कि सरकार को सीमान्त क्षेत्रो मे बसने वाले गरीब परिवारो के बच्चो को व्यावसायिक शिक्षा को और भी बढावा देना चाहिए था लेकिन सरकार ने चिरबटिया मे स्थापित आईटीआई को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जो कि क्षेत्र के लिए बड़े खेद का विषय है।

वही पाँचवें दिन क्रमिक अनशन पर पूर्व प्रधान रुप सिह मैहरा,राजेन्द्र सिह कैन्तूरा,सम्पूर्ण सिह कैन्तूरा,जगत सिह कण्डवाल बुढना,दीपक सिह राणा,क्षेत्रपंचायत सदस्य शशी देबी,मंगल सिह,मनोज सिह मैहरा,बचनदेई देबी,अवतार सिह बुटोला ग्राम थार्ती सहित ग्यारह लोग क्रमिक अनशन पर बैठे।
आज रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी व नगर पालिका अध्यक्ष रुद्रप्रयाग गीता झिंक्वाण,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र झिंकवाण नेआईटीआई हेतु धरने में बैठे संघर्ष समिति के लोगों से मिलने पँहुचे।
स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि 15 अक्टूबर 2021से आईटीआई चिरबिटिया में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी।वही संघर्ष समिति के सदस्यों ने क्षेत्रीय विधायक को पूर्व की भाँति चिरबटिया मे चार अक्टूबर तक आई टी आई चिरबटिया मे जो पहले चिरबटिया आईटीआई के नाम वेतन ले रहे थे,उन कर्मचारियों को चिरबटिया भेजने की माँग की,विधायक ने संघर्ष समिति को विश्वास दिलाया है कि समस्त स्टाफ को प्रवेश से पहले चिरबटिया मे तैनात किया जायेगा।
विधायक भरत चौधरी ने जनता के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि मेरे से पहले जितने भी विधायक यहां से हुए सब कैबिनेट मंत्री रहे आपको पता ही होगा कि कैबिनेट मंत्रीयो की कितनी पावर रहतीं है लेकिन किसी ने इतना इस क्षेत्र व विधानसभा के लिए नहीं किया, जितनी कोशिश मैंने मात्र एक साधारण विधायक रहते हुई की है,यह मेरा अपना क्षेत्र व जिलाध्यक्ष है.
वही संघर्ष समिति के सदस्य व धरने पर बैठे आन्दोलनकारियो ने क्षेत्रीय विधायक के इस अश्वाशन के बाद चिरबटिया मे आई टी आई को पुनःशूरु किये जाने हेतू पाँच दिन से चल रहे आन्दोलन व क्रमिक अनशन को स्थगित कर दिया। संघर्ष समिति का कहना है कि यदि चिरबटिया मे विधायक भरत सिह चौधरी के वादे के मुताबिक 4अक्टूबर को स्टाफ नही आता है,और 15 अक्टूबर प्रवेश फार्म उपलब्ध नही करवाये गये तो16अक्टूबर से क्षेत्रीय जनता के द्वारा जनादोंलन व आमरण अनशन फिर से शुरु किया जायेगा।
इस मौके पर बाल संरक्षण आयोग के सदस्य वाचस्पति सेमवा,महामंत्री बिक्रम कंडारी,मंडलअध्यक्ष मेहरवान सिह रावत, संघर्ष समिति के सैन सिह मैहरा,बैशाखी लाल,अर्जुन सिह मैहरा,सम्पूर्ण सिह कैन्तूरा,कुवँर सिह कैन्तूरा पूर्व प्रधान प्रेम सिह,पूर्व प्रधान सीता देबी,पूर्व प्रधान रतन सिह ममता देवी, प्रियंका देबी गीता देबी,सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।









