रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जखोली। रुद्रप्रयाग जिले के विकासखण्ड जखोली क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने आज सूबे के शिक्षा, स्वास्थ्य मंत्री ड़ा धन सिंह रावत से मिलकर, जखोली सहित समूचे रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुलाकात की।
इस दौरान क्षेत्र पंचायत प्रमुख थपलियाल ने सीएचसी जखोली एवं जनपद मुख्यालय रुद्रप्रयाग अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने सहित विभिन्न विद्यालयों में रिक्त पड़े प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों की नियुक्ति कर शिक्षा व्यवस्था को बेहतर तरीके से संचालन करने की मांग की है।
प्रमुख थपलियाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली में हड्डी रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ, एनेस्थीसिया के साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ साथ डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउण्ड मशीन आदि को सुचारु रुप से संचालन की कार्यवाही की भी मांग की।
इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रणधार, घेंघड़, दिग्धार सहित खेड़ाखाल में उपचार हेतु सुविधाएं बढ़ाने, उप स्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाने का भी सुझाव माननीय मंत्री के सम्मुख रखा है। प्रमुख ने शिक्षकों व छात्रों की समस्याओं से भी मंत्री को अवगत करवाया है। उन्होंने अशासकीय विद्यालयों के हाईस्कूल व इण्टर के परीक्षा दे चुके परीक्षार्थियों को भी टेबलेट देने की मांग की है।