स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नहीं कर रहे स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण
नेगी सत्यपाल/रुद्रप्रयाग/रामरतन सिंह पवांर/जखोली
जखोली ग्राम पंचायत बैनोली में स्थित लगभग एक करोड़़ रुपये की लागत से निर्मित अति प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आज स्वयं अपने आप में बीमार पड़ा हुआ है। आलम यह है यह स्वास्थ्य केन्द्र मात्र एक फार्मासिस्ट के भरोसे संचालित हो रहा है, जबकि अति प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एक डाक्टर, एनम व सफाई कर्मचारी का होना अति आवश्यक है। सबसे बड़ी समस्या स्वास्थ्य केन्द्र में साफ सफाई को लेकर भी है, स्वास्थ्य केन्द्र के चारों तरफ झाड़ी ही झाड़ी व गंदगी के अम्बार लगे हुए इस गंदगी से साफ जाहिर होता है कि इस स्वास्थ्य केन्द्र में ना तो कभी सीएओ द्वारा कोई निरीक्षण किया जाता है, ना ही साफ सफाई करवायी जाती है।
अवगत करा दें कि केन्द्र में महिलाओं के प्रसव हेतु प्रसूति गृह भी बनाया गया है, ताकि महिलाओं को प्रसव वेदना के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र में ही प्रसव कराये जा सके और इधर उधर न भटकना पड़े लेकिन आलम यह है कि स्वास्थ्य केन्द्र में तो डाक्टर तो बड़े दूर की बात है, एनएम भी नहीं है, जबकि क्षेत्रवासियों ने कई बार क्षेत्रीय विधायक, जिलाधिकारी सहित मुख्य चिकित्साधिकारी रूद्रप्रयाग को स्वास्थ्य केन्द्र की समस्याओं के बारे में लिखित व मौखिक रुप से अवगत करा चुके हैं, लेकिन प्रशासन की के कानों में जूँ तक नही रेंग रही है। आखिर जो शासन प्रशासन जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं देने में नाकाम हो तो फिर जनता उस पर और क्या अपेक्षा कर सकती है।
सरकार जनता के नाम पर स्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण तो करा देती है लेकिन केन्द्रों मे स्टाफ तैनात करवाने मे फीसडी साबित हो जाती है। क्षेत्रीय जनता का ये भी कहना है कि बैनोली के अति प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे डाक्टर, एनम तो आते है लेकिन स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत फार्मिस्ट का कार्य प्रणाली अच्छी न होने के कारण कोई भी स्टाफ केन्द्र में नहीं टिकता है, जिस समय में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व जनता फार्मासिस्ट को अन्यंत्र स्थानतंरण करने हेतु क्षेत्रीय विधायक सहित मुख्य चिकित्साधिकारी व जिलाधिकारी को एक पत्र भी सौंपा था, लेकिन इस विषय पर आज दिन तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गयी। जिससे कि क्षेत्रीय जनता मे रोष व्याप्त है।
ग्राम पंचायत बैनोली के पूर्व प्रधान बीर सिह उपप्रधान, सुबोध नौटियाल, सरिता देवी सामाजिक कार्यकर्ता अजय डंगवाल, भगवती प्रसाद नौटियाल ने कहा कि यदि बैनोली में तैनात फार्मिस्ट का स्थानतंरण अन्यत्र नहीं करती है और यथाशीघ्र स्वास्थ्य केंद्र में रिक्त पदों पर स्टाफ की तैनाती नहीं करती तो फिर इसके दूरगापरिणाम ठीक नहीं होंगे।












