रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत मारखम ग्रांट पेयजल योजना के अंतर्गत धर्मुचक डोईवाला के डॉ बीआर अंबेडकर पार्क में पेयजल का शिलान्यास किया गया।
बताया जा रहा कि इस पेयजल योजना की लागत ₹1032.25 लाख है। इसके बाद दूसरा शिलान्यास कार्यक्रम नागल बुलंदावाला, नागल ज्वालापुर व सिमलास ग्रांट तीनों ग्राम पंचायतों में तीन पेयजल योजनाओं का शुभारंभ नागल बुलंदावाला में किया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि डोईवाला विधानसभा में 36 गांव पंचायतें और 59 राज्यस्व ग्राम जिनकी जनसंख्या 166780 है और कुल परिवार 33795 है इस शिलान्यास से उनकी फायेदा होगा। उन्होंने बताया कि डोईवाला विधानसभा में शेष जो परिवार बचे हैं उनको भी अगले 7 महीनों में जनजीवन मिशन के अंतर्गत जल मुहैया कराया जाएगा।
डोईवाला के हर घर को नल और हर नल में पानी जल जीवन मिशन के तहत पहुंचा दिया जाएगा। जिसके चलते आने वाले 25.30 सालों तक यहां के लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलेगा। उन्होंने बताया कि पिछले 5 वर्षो में करीब 780 करोड़ की पेयजल योजनाएं होंगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व राज्य मंत्री करन बोरा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत, भाजपा उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी के साथ भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।