जोशीमठ। चमोली ग्राम पंचायत ढाक मे चाइल्डलाइन सब सेंटर जोशीमठ जनदेश के द्वारा एक दिवसीय रीडिंग कैंप एवं चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों को अभिभावकों की गोष्टी आयोजित की गई गोष्टी में जनदेश के द्वारा बच्चों को चाइल्ड लाइन के बारे में जानकारी दी गई कार्यक्रम की टीम लीडर हेमा पंवार ने बच्चों को 1098 की जानकारी के साथ.साथ चाइल्डन से दोस्ती के बारे में बताया छात्र छात्राओं को यदि आपके साथ स्कूल एरास्ते मोहल्लेए घर पर किसी प्रकार की अभद्रता व्यवहार होता है तो आप इसकी जानकारी चाइल्ड लाइन के 1098 पर दे सकते हैं। चाइल्डलाइन टीम के द्वारा इस प्रकार के केसों में बालिका के नाम गोपनीय रखा जाता है बच्चों को गुम होने लापता की स्थिति में चाइड लाइन की मदद ली जा सकती है, इस के बारे में बताया।
चाइल्ड लाइन की टीम के द्वारा बच्चों की सहायता की जाती है इस कार्यक्रम की टीम सदस्य कलावती शाह ने बच्चों को पढ़ने लिखने के तौर तरीके के बारे में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ने की आदत बचपन से ही होनी चाहिए साथ ही अपने अभिभावकों से माता पिता दोस्ततो से भी संबंधित विषय पर चर्चा करनी चाहिए प्रश्न पूछने चाहिए अपने स्थानीय भूगोल पर्यावरण संस्कृति तीर्थाटन पर्यटन के बारे में भी जानकारी विकसित की जानी चाहिए आज के समय में बहुत सारी जानकारी व्हाट्सएप के माध्यम से एवं ऑनलाइन बच्चों तक पहुंचती है आज आवश्यकता है कि हम उन साधनों को उपयोग सही रूप में करे जिससे कि आने वाले भविष्य में बच्चों को इसका लाभ मिल सके बच्चों के साथ रचनात्मक गतिविधियां संचालित की गई जिसमें बच्चों के साथ सामान्य ज्ञान भाषा कहानी लेखन आदि गतिविधियां की गई इस कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन टीम के सदस्य देवेंद्र रावत रघुवीर सिंह आदि लोगों ने भी भाग लिया कार्यक्रम में 40 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया।












