फाइल फोटो-
01-राफ्टिंग के दौरान साहसिक करतब दिखाते आईटीबीपी के हिमबीर।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। व्हाईट वाटर राफ्टिंग एवं क्याकिंग की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता पिथौरागढ के जौलजीबी में आगामी सात नंबर से शुरू होगी। आईटीबीपी एवं उत्तराख्ंाड पर्यटन विभाग संयुक्त रूप से इस प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे। प्रतियोगिता मंे विभिन्न प्रदेशों व विभागों की तीस टीमें प्रतिभाग करेगी।
पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली के प्रधानाचार्य/उप महानिरीक्षक जीएस चैहान के अनुसार उत्तराख्ंाड पर्यटन विभाग -केएमवीएन एवं आईटीबीपी के संयुक्त तत्वाधान मे राष्ट्रीय स्तर की राफ्टिंग एवं क्याकिगं प्राितयोगिता आगामी 7नवबंर 19से 9नवंबर 19 तक पिथौरागढ जनपद के जौलजीवी क्षेत्र के काली नदी मे आयोजित की जाऐगी। जिसमे देश के विभिन्न प्रांतो व विभागो की तीस टीमो के भाग लेगी। प्रतियोगिता पुरूष व महिला वर्ग मे होगी। जिसमे पुरूष वर्ग मे मैराथन राफ्टिंग व क्याकिगं, राफ्टिंग हैड टू हैड रेस, तथा राफ्टिंग स्प्रिंट रेस, इसी प्रकार महिला वर्ग मे मैराथन राफ्टिंग व क्याकिंग व राफ्टिंग स्प्रिंट रेस की प्रतिस्पर्धाएं आयेाजित होगी।
डीआईजी श्री चैहान के अनुसार उत्तराखंड के विभन्न क्षेत्रों मे आईटीबीपी द्वारा आयोजित किए जाने वाले साहसिक खेलो के आयोजन का एक मात्र उदेश्य राज्य के युवावों को साहिसिक क्रियाकलापों के माध्यम से स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता मे अब्बल स्थान हासिल करने वाली टीमो को आकर्षक पुरूष्कार तो दिया ही जाऐगी। साथ ही साहसिक खेलो को बढावा दिए जाने हेतु प्रतिभाग कर बेहतर प्रदर्शन करने वाली स्थानीय टीम को नगद पुरूष्कार से नवाजा जाऐगा।
डीआईजी चैहान ने कहा कि आईटीबीपी का उत्तराख्ंाड से अटूूट रिस्ता है, साहिसक गतिविधियों को बढावा देने के साथ ही राज्य मे किसी भी प्रकार की आपदा आने पर आईटीबीपी प्रथम आपदा प्रबंधन टीम के रूप मे कार्य करता है। कहा कि भविष्य मे आईटीबीपी उत्तराख्ंाड पर्यटन विभाग, गढवाल मंडल विकास निगम तथा कुमायूॅ मंडल विकास निगम के साथ मिलकर राज्य के विभन्न क्षेत्रों मे इस प्रकार के साहसिक खेलो का आयोजन करता रहेगा।
बताते चले कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल जहाॅ भारत तिब्बत चीन सीमा की अग्रिम चैकियों मे वर्षभर तैनात रहकर देश की सीमाओ की रक्षा मे तत्पर रहता है वही पर्वतारोहण, स्कीइंग व राफ्टिंग के क्षेत्र मे आईटीबीपी का स्वर्णिम इतिहास रहा है। पर्वतारोहण एंव स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली मे न केवल आईटीबीपी व अन्य पुलिस बलो के जाॅबाजों को ब्लकि सेना, वायु सेना व नौ सेना के जवानो व अधिकारियों को भी पर्वतारोहण एंव स्कीइंग का प्रशिक्षण दिया जाता है। उम्मीद की जानी चाहिए कि आईटीबीपी के मार्ग दर्शन के बाद ट्रैकिंग, पर्वतारोहण एवं स्कीइंग के क्षेत्र को रोजगार का माध्यम बना चुके राज्य के हजारो युवावो की तर्ज पर राज्य के युवा अब राफ्टिंग के क्षेत्र को चुनकर स्वरोजगार की ओर अग्रसर होगे।