रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
आखिर सड़को की गुणवता पर क्यों उठते हैं बार.बार सवाल? किसकी है लापरवाही.?
जनपद मुख्यालय के नजदीकी ग्राम सभा जवाडी.कंडारा मोटर मार्ग की हालत देखकर ऐसा लगता है, यह सड़क नहीं पानी का तालाब है, ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क के बुरे हाल हैं। जगह जगह बड़े .बड़े गढ़े हो रखे हैं और बारिश का सारा पानी सड़क पर आकर तालाब की शक्ल में तब्दील हो रहा है। जिससे आने जाने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम प्रधान पार्वती नौटियाल ने लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देते हुए बताया कि जवाडी कंडारा मोटर मार्ग पर पानी के बड़े बड़े तालाब बने हुए हैं ग्रामीणों के घर के अंदर मोटर मार्ग का पानी जा रहा है, छात्र.छात्राएं एवं ग्रामीणों को आने.जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम प्रधान की शिकायत के बाद मौके पर पहुँचे अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग से प्रधान ने विभिन्न समस्या बताई कि सड़क पर पानी के बड़े बड़े तालाब बन रहे हैं। नाली निर्माण, मोटर मार्ग का चौड़ीकरण किया जाए, 10 वर्षों से अधिक इस मोटर मार्ग को बने हो गये हैं, लेकिन ग्रामीणों को जमीन का मुआवजा अभी तक नहीं दिया गया। प्रधान पार्वती नौटियाल ने कहा कि जल्द से जल्द ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया जाए। जबकि मौके पर आते समय विभाग के अधिकारी की गाड़ी बुरी तरह से फँस गई थी।
वही मौके पर पहुँचे अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही गढों को भरा जायेगा, जिससे पानी सड़क पर ना रुके साथ ही नाली का निर्माण किया जायेगा।