फोटो-वार्षिक खेल प्रतियोगिता के दौरान ऊॅची कूद की छलांग लगाता छात्र।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। राजकीय महाविद्यालय जोशीमठ में वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता संपन्न हो गई।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की दो दिवसीय क्रीडा प्रतियोगिता मे छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता मे दौड, ऊॅची कूद,लंबी कूद, गोला फंेक, भाला फेंक, चक्का फेंक, के अलावा कैरम व शतरंज की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।
पुरूष वर्ग के सौ मीटर दौड मे जयदीप रावत, कन्हैया व आशीष ने क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। दौ सौ मीटर दौड मे जयदीप रावत ने पहला, सौरभ ने दूसरा व आशीष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रका महिला वर्ग की सौ मीटर दौड मे कु0अंजू ने पहला, करिश्मा ने दूसरा व प्रिया ने तीसरा स्थान हासिल किया। दौड प्रतियोगिता की दौ सौ मीटर महिला वर्ग मे लक्ष्मी ने प्रथम, अंजू ने द्वितीय व बाॅबी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार अन्य प्रतियोगिताओ मे भी छात्र व छात्राओं ने उम्दा प्रदर्शन किया ।
दो दिवसीय वार्षिक प्रतियोगिता के समापन समारोह को सबंोधित करते हए प्राचार्य डा0 गोपाल कृष्ण सेमवाल ने कहा खेल प्रतियोगिता के माध्यम से युवक/युवतियों को अपने हुनर का बेहतर प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है। कहा कि आज खेल कैरियर और प्रसिद्धि पाने का बडा मंच बन रहा हैं,जिनमे छोटे और गुमनाम कस्बों के बच्चे भी यश प्राप्त कर रहे है। उन्होने सभी प्रतिभागियों द्वारा किए गए प्रदर्शन की प्रंशसा करते हुए भविष्य मे और मेहनत कर खेलों मे प्रतिभाग करने का आवहान किया।
इस मौके पर डा0चरण ंिसह , डा0 मनोज नौटियाल, डा0रमेश चंद्र डाॅ मंजीत सिंह, डा0सुनील कुमार व डा0रणजीत मार्तोलिया सहित अनेक लोग मौजूद थे।