फोटो– वाईपास के विरोध मे नगरवासियों का धरना सातवें दिन भी जारी रहा ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। आॅल वैदर रोड से जोशीमठ को पूर्ववत जोडने की मंाग को लेकर स्थानीय नागरिकों का धरना सातवें दिन भी जारी रहा। हेलंग-मारवाडी वाईपास के विरोध मे बीती 21जनवरी से धरना/प्रदर्शन शुरू हुआ था।
चारधाम परियोजना के तहत निर्मित आॅल वैदर रोड को पूर्ववत जोशीमठ से ही होते हुए निर्मित करने की मांग को लेकर सीमांत नगर जोशीमठ ने निंरतर धरना/प्रदर्शन जारी है। जोशीमठ बचाओ संधर्ष समिति के वैनर तले शुरू हुए आंदोलन मे प्रतिदिन नगर व आस-पास के क्षेत्रों के लोग पंहुचकर तहसील मुख्यालय पंहुचकर धरना दे रहे है। सात दिनो से जारी धरना/प्रदर्शन व आंदोलन के दौरान अब तक किसी भी स्तर से वार्ता का प्रयास नही हुआ। अलबत्ता बीआरओ ने हेलंग से लेकर जोशीमठ नगर व मारवाडी तक रोड चैडीकरण के लिए मार्किग अवश्य की है।
बीआरओ हर हाल मे बार्डर की सुरक्षा को दृष्टिगत हेलंग से सडक निर्माण करने का मन बना चुका है। बीआरओ की 75सडक निर्माण कंपनी के कमान अधिकारी मेजर पीसी सरकार के अनुसार बीआरओ पहले भी स्पष्ट कर चुका है कि हेलंग से जोशीमठ होते हुए मारवाडी तक साढे पाॅच मीटर सडक का निर्माण किया जाऐगा और साढे पाॅच मीटर सडक नई सडक का निर्माण हेलंग से मारवाडी तक किया जाऐगा। कहा कि यह भी तय हुआ है कि बदरीनाथ जाने वाले वाहन जोशीमठ से होते हुए ही जाऐगे और वापसी मारवाडी से हेलंग होते हुए करेगे।
लेकिन जोशीमठ के स्थानीय लोग इससे कतई इतिफाक नही रखते। आंदोलन कर रहे लोगो का मानना है कि एक बार यदि वाईपास बन गया तो वहाॅ से वाहनो की आवाजाही को रोकपाना संभव नही होगा। इसलिए किसी भी दशा मे हेलंग-मारवाडी वाईपास का निर्माण नही होना चाहिए।
वाईपास के विरोध मे आंदोलन लगातार जारी है और इसके और जिस प्रकार सत्ता पक्ष व विपक्ष सहित सभी दलो व सामाजिक संस्थाओ तथा महिला मंगल दलें इस आंदोलन मे सरीक हो रही है उससे लगता है कि आंदोलन आगे और भी तेज होगा।
क्रमिक धरने के सातवे दिवस ब्यापार संघ के तहसील अध्यक्ष श्रीराम डिमरी,,राजेश नंबूरी, कमल रतूडी, सुभाष डिमरी, रजनीश पवंार, धनपाल राणा, सतीश भटट, ममराज राणा,, विजय डिमरी, राजेश भटट, भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश डिमरी, महामंत्री नितेश चैहान, कांग्रेस नगर अध्यक्ष रोहत परमार,पालिका सभासद अमित सती,आलोक भटट, अनूप सकलानी, राजेश भटट,दिनेश लाल साह, विपन साह, व डा0संजय डिमरी सहित अनेक लोग मौजूद थे।