प्रकाश कपरूवाण, बद्रीनाथ/जोशीमठ।
उच्च न्यायालय उत्तराखंड,नगरीय विकास विभाग व जिला प्रशासन के निर्देश के क्रम मे 12 से 18जून तक चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान सप्ताह के तहत शुक्रवार को नगर पालिका जोशीमठ द्वारा पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार के नेतृत्व मे श्री बद्रीनाथ धाम मे बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस दौरान मंदिर के समीप,अलकनंदा नदी के किनारे व तप्तकुण्ड के आसपास से करीब 40 बोरे कूड़ा एकत्रित कर कंपैक्ट प्लांट जोशीमठ लाया गया।
स्वच्छता अभियान कार्यक्रम मे पालिका के ईओ भारत भूषण पंवार,ब्यापार संघ जोशीमठ के अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी,महामंत्री जेपी भट्ट,पालिका के सभासद गण, पालिका कर्मचारी,पर्यावरण मित्र, मीडिया प्रतिनिधियों व सफाई सुपरवाइजर अनिल कुमार आदि ने भाग लिया।
इस मौके पर सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए स्वच्छता बनाये रखने की अपील की गई।












