रिपोर्ट : प्रकाश कपरूवाण।
जोशीमठ : लगातार हो रहे भू धंसाव के कारण पूरा नगर भयभीत है, मकानों में दरारें चौड़ी होती जा रही है तो जमीन अब फटने लगी है।
मुख्य राजमार्ग पर माउंट भ्यू होटल के आगे दरार बढ़ने से इस होटल के निचले इलाकों में रह रहे परिवारों को खतरे से बचाने के लिए प्रशासन ने अब तक छः परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है।
वहाँ निवासरत पाँच परिवारों को नगर पालिका के कक्षों में जबकि एक परिवार को ब्लॉक कार्यालय परिसर में शिफ्ट कर दिया गया है।
जोशीमठ नगर के मनोहर बाग वार्ड से सिंहधार वे मारवाड़ी वार्ड तक के क्षेत्र में भू धंसाव बहुत तेजी से हो रहा है, मनोहर बाग वार्ड मे बीती रात्रि को दो गौशालाएं जमींदोज हो गई है, जबकि भूमि के फटने का क्रम दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
पूरा शहर भू धंसाव की चपेट में है, लोग रतजगा के लिए विवश हैं, लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा जिस गति से इस नगर को बचाने के लिए प्रयास होने चाहिए वो धरातल पर नहीं दिख रहे।