पिथौरागढ़। सीमांत जनपद पिथौरागढ के विकासखंड कनालीछीना के सुदूरवर्ती विद्यालय राजकीय जूनियर हाईस्कूल कमतोली ने जिला स्तरीय सपनों की प्रतियोगिता में इस वर्ष भी जीत का परचम फहराया । विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती लीला धामी के नेतृत्व में प्रतिभागियों ने स्टॉल संयोजन, जिसका विषय भारत आविष्कार अभियान, बेटी बचाओ और नवाचारी मौलिक व सृजनात्मक गतिविधियों की प्रदर्शनी थी l इसमें प्रथम स्थान व सर्वश्रेष्ठ अभिभावक का पुरस्कार श्रीमती सरोज भट्ट, लोक वाद्ययंत्र प्रतियोगिता में अंशु भट्ट और सरोज भट्ट, कुर्सी दौड़ में मनीषा,उत्कृष्ट कार्य करने के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति को भी सम्मानित किया गया । विद्यालय के शिक्षक डॉ0 सीबी जोशी ने बताया कि उत्कृष्ट अभिभावक पुरस्कार तीसरी बार भी इसी विद्यालय की झोली में गया । इस पुरस्कार क़ो पूर्व में श्रीमती उषा देवी व नरेश भट्ट भी प्राप्त कर चुके हैं। शिक्षा के अधिकार कानून पर आधारित नाट्य मंचन में द्वितीय स्थान मिला l नाट्य मंचन में पलक भट्ट,सुनीता गुड्डी, अंशु और मनीषा ने शानदार अभिनय किया l जूनियर हाईस्कूल कमतोली की उपलब्धि पर संकुल समन्वयक़ देवेंद्र कोहली, अभिभावक विजयलक्ष्मी देवी, कैप्टन जे सी भट्ट, नरेश भट्ट भागीरथी देवी दमयंती देवी, रेनू देवी आदि ने शुभकामनाएं दी l युवक मंगल दल के अध्यक्ष किशोर भट्ट ने बच्चों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है l