कालसी। ऑल्टो कार कालसी तहसील क्षेत्र अंतर्गत बेराटखाई के समीप दुर्घटना ग्रस्त हो गई, दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई, 3 लोो घायल हैं।
अमिताभऑल्टो कार बेराटखाई के समीप दुर्घटना ग्रस्त हुई जो कि खत कोरू के ग्राम गांगरो से विकासनगर की और जा रही थी बताया जा रहा है कि कार में 4 लोग सवार थे जिसमें एक महिला और तीन पुरुष बैठे थे रास्ते में कोहरे के कारण वाहन का ड्राइवर सड़क से नियंत्रण खो बैठा और अल्टो कार सहित खाई में जा गिरा बताते चलें की ग्राम सिंगोर के ग्राम वासियों ने तत्काल खाई में जाकर तीन घायलों व एक मृतक महिला को सड़क तक पहुंचाया और घायल फेटारु दास प्रीतम सिंह चौहान अनिल और मृतक सामो देवी और सभी घायलों को लैमन अस्पताल के लिए रवाना किया गया











