थराली से हरेंद्र बिष्ट।
शनिवार की रात्रि हुई भारी बारिश से कर्णप्रयाग.ग्वादलदम राष्ट्रीय राजमार्ग करीब 20 घंटों से अधिक समय तक अवरूद्ध पड़ा रहा। रविवार को दोपहर 2.30 बजें सड़क यातायात के लिए खुल पाई। इस दौरान बीआरओ के हरमनी सैक्टर में जे मशीन के 7 घंटों के बाद पहुंचने पर यात्रियों ने बीआरओ को आड़े हाथों लिया। मार्ग बंद होने के कारण यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
गत रात्रि हुई भारी बारिश के कारण कर्णप्रयाग.ग्वादलदम राष्ट्रीय राजमार्ग हरमनीए नवगांवएआमसौड़ए बगोली आदि स्थानों पर देर रात यातायात के लिए अवरूद्ध हो गई। जहां अन्य स्थानों पर बीआरओ ने मार्ग खोलने के लिए मशीने लगवा दी थी। वही हरमनी स्लाईड पर दोपहर एक बजें बाद ही बीआरओ की जेसीबी मशीन सड़क खोलने के लिए हरमनी पहुंच पाई। हालांकि इससे पहले ही थराली के उपजिलाधिकारी रविंद्र जुंवाठा हरमनी भूस्खलन स्थल पर पहुंचे थे।और उन्होंने एक अन्य मशीन सड़क खोलने के लिए लगा दी थी। इसके बाद