प्रकाश कपरूवाण
केदारनाथधाम के कपाट पूर्व निर्धारित 29 अप्रैल को ही निर्धारित समयानुसार खोले जाएंगे। तय मुहूर्त के अनुसार प्रातः 6.10 बजे बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे।
एक दिन पहले जब भगवान बदरीनाथ के कपाट 15 मई को खोले जाने का निर्णय लिया गया था, तब यह भी अफवाह फैली थी कि केदारनाथ के कपाट 14 मई को खोले जाएंगे। इस निर्णय के बाद सच्चाई सामने आई है। उखीमठ मंदिर प्रांगण में आज हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया और कपाट उद्घाटन की तिथि को लेकर बने हुए संशय को समाप्त किया गया। सूत्रों के अनुसार केदारनाथ धाम से जुड़े कुछ प्रतिष्ठित जनों ने कपाटोद्घाटन की तिथि में परिर्वतन से साफ इंकार कर दिया था, इसलिए निर्णय में कोई बदलाव नहीं हो सका।
बैठक में केदारनाथ के रावत भीमाशंकर लिंग, पूर्व सीईओ मंदिर समिति बीडी सिंह, अध्यक्ष केदारसभा विनोद शुक्ला, बीकेटीसी के पूर्व सदस्य श्रीनिवास पोश्ती, हकहकूकधारी स्वयंबर सेमवाल, देवेश चंद्र जमलोकी, यशोधर मैठणी, अर्जुन रावत, शिवानंद पंवार, पंडा समाज से राजकुमार तिवाड़ी, पूर्व पंमुख लक्ष्मी भट्ट आदि शामिल थे। बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया।