रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
आखिरकार लम्बे सोच विचार व मंथन के बाद बीजेपी ने केदारनाथ सीट से पूर्व विधायक शैलारानी रावत को टिकट दे दिया। बड़ी लंबी जदोजहद व मंथन के बाद बीजेपी ने शैलारानी रावत पर भरोसा जताया है। केदारनाथ सीट को भाजपा हर हाल मे जीतना चाहती है।
अब भाजपा कार्यकर्ताओ की परीक्षा की घड़ी भी है कि बूथ स्तर से ब्लाक स्तर तक के सभी कार्यकर्ता पार्टी को विजयी बनाने में क्या रणनीति बनाते है।












