देवप्रयाग-ऋषिकेश मार्ग के साकनिधार के पास एक बस खाई में गिरने की सूचना है। बताया जा रहा है कि देवप्रयाग बद्रीनाथ हाईवे पर एक यात्री बस संख्या UK15 TA 0493 20 मीटर नीचे खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में 34 यात्री सवार थे। जिसमे कई लोग घायल हो गए। दो यात्रियों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
खबर के अनुसार हादसा देवप्रयाग के निकट हुआ, यह बस रूद्रप्रयाग से ऋषिकेश की ओर जा रही थी, तभी अचानक गाड़ी का पट्टा टूटने के कारण संतुलन बिगड़ा और बस खाई की और जा गिरी गनीमत रही कि बस आगे गहरी खाई की और जाने से पहले रुक गई। इस तरह चमत्कार से कई लोगों की जिंदगी बच गई। बस में मौजूद कई सवारियों को हल्की चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि 2 घायल लोगों को ऋषिकेश अस्पताल के लिए रैफर किया गया है। राहत एवं बचाव के लिए देवप्रयाग पुलिस मौके पर पहुंच गया है।
देखिए वीडियो-