
रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग के तल्ला नागपुर क्षेत्र के दुर्गाधार में गुसाई इलेक्ट्रानिक्स में ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ भारतीय स्टेट बैंक चोपता के शाखा प्रबंधक उमेश डोगरा के द्वारा रिबन काटकर किया गया.

इस मौके पर स्टेट बैंक चोपता के शाखा प्रबंधक उमेश डोगरा ने कहा कि दुर्गाधार में ग्राहक सेवा केंद्र के खुलने से क्षेत्रीय जनता को अब दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा,बैंकों से दी जाने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं का लाभ इस केंद्र पर मिल जायेगी,जैसे कि कैश निकालना,जमा करना,कैश ट्रांसफर करना,पासबुक एंट्री करना, आधार कार्ड के माध्यम से,एटीएम कार्ड,स्वैप मशीन के द्वारा सभी लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

वहीं जीरो मास प्राइवेट लिमिटेड के असिस्टेंट मैनेजर विमल सिंह रावत ने कहा कि हमारी माता-बहनों,बड़े बुजुर्गों को बैंकों में लंबी कतार में खड़ा होना पड़ता है,यहाँ पर CSP सेंटर के खुलने से सभी को आसानी से बैंक से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा,साथ ही नए खाते खोलने से लेकर,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति,अटल पेंशन योजना,सभी बीमा पॉलिसियों के बारे में लाभ ले सकते हैं बैंक से संबंधित सभी प्रकार के कार्य यहाँ किए जाएंगे.
इस शुभ अवसर पर ग्राहक सेंटर के संचालक हरीश सिंह गुसाईं, सामाजिक कार्यकर्ता मानेंद्र कुमार,वन पंचायत सरपंच बसंती देवी,पूर्व प्रधान रामेश्वर सेमवाल,देवेंद्र बर्तवाल, वीरपाल सिंह गुसाईं,मनीष गुसाईं मदन गुसाईं,भरत सिंह रावत,दिनेश सिंह गुसाईं सहित व्यापार संघ के लोग उपस्थित रहे.