कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। उत्तराखंड पॉवर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन (यूपीजेईए) के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा मा०विधानसभा अध्यक्ष रितु खण्डूड़ी भूषण को अपनी 18 सूत्रीय मांगों के सम्बन्ध में वर्तमान में यूपीसीएल में चल रहे ध्यानाकर्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत ज्ञापन सौंपा गया।
यूपीजेईए के केन्द्रीय महासचिव पवन रावत ने मा०विधानसभा अध्यक्ष को अपनी मांगों के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए बताया कि लंबे समय से यूपीसीएल में अधिशासी अभियंता के पद रिक्त हैं परंतु निगम प्रबंधन द्वारा कोर्ट केस का बहाना बनाकर अवर अभियंता संवर्ग के सहायक अभियन्ताओं की प्रोन्नति नहीं की जा रही है। प्रतिनिधिमंडल द्वारा मा०अध्यक्ष जी को यह भी अवगत कराया गया कि सहायक अभियंता वरिष्ठता सूची विवाद में लोक सेवा अभिकरण द्वारा प्रोन्नत सहायक अभियन्ताओं के पक्ष में निर्णय दिया गया परन्तु निगम द्वारा निर्णय को लागू करने के स्थान पर हाईकोर्ट में वाद दायर कर दिया गया। अब वर्षों से कोर्ट केस के नाम पर अधिशासी अभियन्ताओं के रिक्त पदों पर प्रोन्नति को लटकाकर रखा गया है एवं प्रोन्नत सहायक अभियन्ताओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।
प्रतिनिधिमंडल ने यह भी अवगत कराया कि निगम प्रबंधन द्वारा हाईकोर्ट के निर्देश पर सहायक अभियन्ता वरिष्ठता सूची को अंतिम रूप देने के बाद भी प्रोन्नत सहायक अभियन्ताओं की प्रोन्नति नहीं की जा रही है।
प्रतिनिधिमण्डल ने मा०अध्यक्ष महोदया को यूपीजेईए का नववर्ष 2024 का कैलेण्डर भी भेंट किया एवं यूपीसीएल में अन्याय झेल रहे अवर अभियंता संवर्ग के सदस्यों को न्याय दिलाने का अनुरोध किया। मा० अध्यक्ष महोदया ने प्रतिनिधिमंडल को मामले में अपर मुख्य सचिव एवं ऊर्जा निगम की अध्यक्षा से जानकारी लिए जाने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में आजीवन संरक्षक एवं संस्थापक अध्यक्ष जी.एन. कोठियाल, केन्द्रीय अध्यक्ष आनन्द रावत, केन्द्रीय महासचिव पवन रावत, प्रान्तीय अध्यक्ष सुनील उनियाल प्रान्तीय कोषाध्यक्ष राजीव खर्कवाल एवं वरिष्ठ सदस्य सुनील पोखरियाल, मनीष पांडे, नवनीत चौहान एवं संजय कुमार शामिल रहे।