
सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
विकास खण्ड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत कोठगी में आजकल शाम होते ही 2 गुलदार गाँव के नजदीक देखे जा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों मे डर का माहौल बना हुआ है। लोग शाम होते ही घरों में कैद होने को मजबूर हो गये हैं।
ग्राम प्रधान कोठगी हरेंद्र सिह जग्गी का कहना है कि 10-12 दिनों से शाम 6 बजे से ही गाँव के आस.पास 2 गुलदार आते देखे जा रहे हैं, आजकल खेतों में फसलें भी होने से ये गुलदार आसानी से छुप जा रहे हैं। जिससे ग्रामीण भयभीत हैं, लोग शाम होने से पहले ही अपने गोशालाओं में मवेशियों को बन्द करके घर आ जा रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि जैसे कई जगहों पर गुलदार ने लोगों पर हमला किये है, इससे हमे भी डर लगने लगा है। वन विभाग से निवेदन है कि समय रहते ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु इन बाघों से निजात दिलाई जाये।
वन विभाग से सुरक्षा की गुहार….
प्रधान हरेंद्र सिह जग्गी ने ग्रामीणों की अपील पर वन विभाग के अधिकारी को पत्र लिखकर माँग की है कि किसी बड़े हादसे से पहले हमे इन गुलदारों के ख़ौफ़ से निजात दिलाई जाये। वन विभाग समय रहते गाँव मे पिंजरा लगाकर इन्हें पकड़े ताकि किसी भी ग्रामीण व मवेसीयो को जनहानि ना पँहुचे।
डीएफओ रुद्रप्रयाग वैभव कुमार सिह का कहना है कि बरसाती समय मे जंगली जानवर अक्सर बस्ती की ओर आते है जिससे वे मवेशियों ओर आदमियो पर भी झपट जाते है। डीएफओ साहब ने बताया कि कल टीम भेजकर गाँव का जायजा लिया जायेगा, और कैमरे लगाने की कोशिश भी की जायेगी।