बागेश्वर। एपी ने भारतीय वन अधिनियम के अंतर्गत प्रतिबंधित अवैध वन संपदा की तस्करी रोकथाम एवं प्रभावी रूप से अंकुश लगाये जाने हेतु कड़ी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
उक्त क्रम में पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर शिव राज सिंह राणा/पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में दिनाँक आज कोतवाली पुलिस टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था/अवैध पदार्थों की ’चैकिंग ड्यूटी के दौरान आज समय 14.50 बजे कोतवाली गेट पर दीपक सिंह पुत्र नर सिंह निवासी ग्राम जुम्मा कोतवाली धारचूला, पिथौरागढ़ को 115 ग्राम कीड़ा जड़ी के साथ गिरफ्तार कर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में एफआईआर नंबर 63/22 धारा 26 छ /41/42 वन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
’गिरफ्तार करने वाली टीम’’
1 एसआई निधि शर्मा।
2 कानि० सुनील बहुगुणा।
3 कानि० सुबोध रावल।