फोटो-निगम महासंघ की बैठक में मौजूद पदाधिकारी/कर्मचारी।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। कुमायूॅ एवं गढवाल मंडल विकास निगम महासंघ की बैठक में अनेक समस्याओं पर चर्चा करते हुए चमोली जिला इकाई का विधिवत गठन किया गया।
यहाूॅ जीएमवीएन पर्यटक आवास गृह मे आयोजित कुमायूॅ एंव गढवाल मंण्डल विकास निगम महासंघ की बैठक मे निगम कार्मिको के नियमतिकरण व वेतन विंसंगतियों सहित अनेक ज्वलन्त समरूाओ पर चर्चा करते हुए शीध्र समाधान की अपेक्षा निगम प्रबन्धन से की गईं।
बैठक मे चर्चा के दौरान मुख्य रूप से 11 विन्दुओ पर चर्चा हुई जिनमे विगत 20से 25वर्षो से निगमों मे समान कार्य समान वेतन पर कार्यरत कार्मिकों को नियमित किए जाने, समान वेतन समान कार्य वाले कार्मिको को भी सातवें वेतन आयोग का लाभ दिए जाने, निगमों मे पूर्व मे नियमित हुए कार्मिकों के सवंर्ग परिवर्तन किए जाने, वर्ष 2017से कर्मचारियों के डीए का भुगतान एरियर सहित किए जाने, तृतीय एंव चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों की विभागीय पदोन्नति किए जाने, वेतन विसंगतियों को ठीक करते हुए प्रत्येक माह वेतन दिए जाने, स्टाफ स्ट्रक्चर बनाए जाने,वर्तमान मे निगमों मे हुए अग्रिम आदेशों को शासन से वापस लिए जाने, तथा बरिष्ठता सूची तैयार किए जाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गंभीर चर्चा हुए और उत्तराखंण्ड सरकार व निगम प्रबन्धन से यथासमय सभी जायज मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने की अपेक्षा की गई है।
इस बैठक मे ही कुमायूॅ एवं गढवाल मंण्डल विकास निगम महासंघ की चमोली ईकाई का गठन करते हुए विजय पुरोहित को अध्यक्ष, राजेन्द्र प्रसाद डिमरी को उपाध्यक्ष,जगदम्बा प्रसाद-कोषाध्यक्ष, विनोद टमटा-उप कोषाध्यक्ष, जयपाल विष्ट-संगठन मंत्री,जगमोहन रावत-प्रचार मंत्री, प्रदीप मंन्द्रवाल-सचिव, प्रदीप साह-सह सचिव, मीडिया प्रभारी-कमल किशोर डिमरी को नामित किया गया, साथ ही प्रमोद डिमरी को संरक्षक नामित करते हुए कार्यकारण्ीा सदस्यों मे प्रदीप नेगी, बुजमोहन कोठियाल, भागवत पवंार, थान सिंह, दान सिंह,बन्दना पंवार, सीमा नेगी,बलबीर झिक्वांण व अनिल को नामित किया गया ।