थराली से हरेंद्र बिष्ट।
थराली-घाट मोटर सड़क पिछले चार दिनों से आधा दर्जन से अधिक स्थानो पर भूस्खलन होने एवं सड़क के बह जाने के कारण यातायात के लिए अवरूद्ध हो गई हैं। जिससे सोल क्षेत्र के 16 गांव का यातायात संपर्क विकासखंड के अन्य भागों से पूरी तरह से कट गया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार थराली-घाट मोटर सड़क जोकि पीएमजीएसवाई के अधीन हैं। सड़क पिछले कई दिनों से क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण थराली से सोल डुंग्री गांव के बीच आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर मलुवा, बोल्डर आने एवं सड़क के वाशआउट हो जाने कारण वाहनों के आवागमन के लिए बंद हो गया हैं।
जिससे सोल क्षेत्र के 16 गांव का यातायात संपर्क ब्लाक मुख्यालय थराली सहित क्षेत्र के अन्य भागों से कटा हुआ हैं। सड़क अवरूद्ध हो जाने के कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।
इस संबंध में पूछे जाने पर आरडब्लूडीआर के पीएमजीएसवाई डिवीजन कर्णप्रयाग के सहायक अभियंता सचिन कुमार ने बताया कि दो स्थानों पर सड़क को यातायात के लिए खुल दिया गया हैं। जबकि अन्य स्पाटों को खोले जाने के प्रयास जारी हैं। बताया कि 2-3 दिनों में सड़क को यातायात के लिए खोल लिया जाएगा।












