</div>
नीरज सिंह धारचूला
दारमा और व्यास घाटी के चीन सीमा के इलाकों में कल रात से लगातार बर्फबारी हो रही है।दोनो घाटी के चीन सीमा के अंतिम चौकियों तापमान माइनस 11 डिग्री पहुँच गया है। जिससे ठंड काफी बढ़ गयी जिससे सीमान्त के लोगो की मुश्किलें भी काफी बढ़ गयी है।
दारमा घाटी गांव और व्यास घाटी के गांव में अभी कुछ परिवार गांव में है । 15 नवम्बर के बाद 15 हजार फुट की उचाई वाले इलाकों से सुरक्षा बल के जवान और ग्रामीण भी निचली घाटी की आ जायेंगे।