डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। उत्तराखंड महिला एवं बाल विकास समिति द्वारा प्रदेश की बालिकाओं, किशोरियों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं सुविधा की तरफ रचनात्मक पहल ‘मेरी सहेली’ सैनेटरी नैपकिन पैड वैण्डिंग मशीन का डोईवाला में शुभारंभ किया। शुक्रवार को शुगर मिल रोड़ स्थित रविदास मंदिर आंगनबाड़ी केंद्र में भाजपा नेत्री सुषमा चौधरी द्वारा सैनेटरी नैपकिन पैड वैण्डिंग मशीन का शुभारंभ किया गया। जिसके पश्चात 12 किशोरियों को सैनेटरी नैपकिन वितरित किये।
जानकारी देते हुए निधि सक्सेना ने बताया की यह डोईवाला की पहली सैनेटरी नैपकिन वैण्डिंग मशीन है। बताया की मशीन के अंदर पांच रुपए का सिक्का डालने से दो सैनेटरी नैपकिन निकलते हैं। आंगनबाड़ी कार्यकत्री अर्चना शर्मा ने कहा की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की बेहद रचनात्मक पहल है। कहा की वैण्डिंग मशीन लगने से बालिकाएं बेझिझक होकर सैनेटरी नैपकिन ले सकेंगी। इस दौरान अंजू, किरण, पूजा, मंजू, वर्जिता, पूजा आदि महिलाएं उपस्थित थे।