कमल बिष्ट
कोटद्वार। यमकेश्वर विधानसभा के द्वारीखाल ब्लॉक के कांडी गांव ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार के लगातार हमला थमता नजर नहीं आ रहा है। मंगलवार तड़के गुलदार ने द्वारीखाल प्रखंड के अंतर्गत ग्राम कांडी में नेपाली श्रमिकों के डेरे में घुसकर एक व्यक्ति को बुरी तरह घायल कर दिया।
सुबह करीब चार बजे गुलदार ग्राम कांडी के समीप लगे नेपाली श्रमिकों के टेंट में घुस गया और वहां सो रहे वीर बहादुर 32 वर्ष पर हमला कर दिया। गुलदार ने टेंट से बाहर खींचने का प्रयास किया, लेकिन अन्य श्रमिकों ने शोर मचाया, जिसके बाद गुलदार टेंट से बाहर निकल जंगल की ओर भाग गया। ग्राम प्रधान प्रहलाद सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम कांडी से सटे ग्रामसभा किनसुर के राजस्व ग्राम बागी में एक जुलाई की शाम गुलदार ने एक युवक को निवाला बना दिया था। घटना के बाद वन विभाग ने घटनास्थल पर पिंजरा लगाया, परन्तु गुलदार अभी तक पिंजरे में कैद नहीं हो पाया है। इधर ग्राम सभा किनसुर के प्रधान दीपचंद ने बताया कि घटना के बाद से लगातार क्षेत्र में गुलदार घूमता नजर आ रहा था। इस संबंध में वन विभाग को सूचित किया गया, लेकिन वन विभाग ने ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते एक बार फिर गुलदार ने हमला कर दिया। इस अवसर पर प्रधान प्रहलाद सिंह नेगी, राजेश रतूड़ी, भगत सिंह नेगी, हरीश, मनोज सिंह नेगी, सुखवीर नेगी, भागचंद नेगी, मोहनलाल, सुरेशा नंद, कमल बहादुर, वीर सिंह, रवि, दलीप सिंह नेगी, सुखपाल सिंह नेगी, शिवदयाल सिंह नेगी, गोदांबरी देवी, प्रभा देवी शकुंतला देवी, रामप्यारी देवी, सुनीता देवी, रीना देवी, सुमन सिंग, अंकित, सूर्यकांत, मुकेश नेगी, मातवर सिंह नेगी, प्रवेश कुमार, मनोज बर्थवाल आदि रहे।