थराली से हरेंद्र बिष्ट।
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किए गए लाॅकडाउन के बाद संक्रमण पर कुछ नियंत्रण पाने के बाद सरकार के द्वारा लाॅकडाउन में ढील दिए जाने के तहत जारी नई एसओपी के बाद आज पिंडर घाटी में भी अंग्रेजी शराब की दुकानों को एक निश्चित समय के लिए खोला गया।
लंबे दिनों के बाद शराब की दुकानों के प्रातरू 8 से 1 बजे तक खुलने के बाद शराब की दुकानों पर तांता लगा रहा। थराली में अंग्रेजी शराब की दुकान के बाहर और बाज़ारो में सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी कभी बाजार तो कभी शराब की लाइन में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती ही रही, हालात बेकाबू होते देख खुद थानाध्यक्ष थराली ध्वज्वीर सिंह पंवार को मोर्चा संभालना पड़ा और दुकाने खुलने के एक दिन पहले यानी 8 जून को शराब की दुकानों के बाहर बनाये गोलों में लोगों को खड़ा करने में पुलिस के भी पसीने छूटते नजर आए।
करीब एक माह बाद खुली अंग्रेजी शराब की दुकानों पर शराब के लिए लगती भीड़ से बाज़ारों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन होता रहा। थानाध्यक्ष थराली डी एस पंवार ने बताया कि पुलिस लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए सुबह से ही जवानों को लगा दिया गया था। उधर देवाल में भी शराब लेने के लिए लोगों की लंबी कतार देखने को मिली। शराब की दुकानों के खुलने से इन बाजारों में लंबे समय बाद खासी चहल.पहल दिखाई दी।









