लोहारी। लगातार 108 वें दिन भी लखवाड-ब्यासी बांध से पूर्ण रुप से प्रभावित एकमात्र राजस्व गांव लोहारी का धरना प्रदर्शन जारी रहा।
लोहारी के काश्तकारों ने कहा की प्रदेश सरकार भी एक व्यक्ति की हठधर्मिता आगे नतमस्तक हो चुकी है जिसके कारण प्रदेश के मुखिया तथा शासन.प्रशासन का प्रतिनिधित्व करने वाले व्यक्तियों को हमारी पीड़ा व दर्द दिखाई नहीं दे रहा है।
वर्तमान विकासनगर विधायक द्वारा प्रदेश सरकार तथा शासन.प्रशासन को तथ्यों से इतर पुरी तरह से भ्रमित कर लोहारी के काश्तकारों के विरुद्ध किया गया है जो कि बहुत हि खेदजनक है।
विकासनगर विधायक द्वारा 20.फ़रवरी.2019 को लोहारी के ग्रामीणों के साथ उनके देहरादून स्थित आवास पर एक बैठक की गयी थी। जिसमें विधायक द्वारा जीवनगढ स्थित रेशम फ़ार्म का एक टूकडा आवंटित करने की बात कही गयी थी। परंतु आज ढाई वर्ष बीतने के पश्चात भी विधायक द्वारा लोहारी के ग्रामीणों को सिर्फ छलने और बरगलाने का ही कार्य किया गया। जिससे यह साफ़ प्रतीत होता है की विधायक जी को सिर्फ वोट बैंक से मतलब है बाकी लोहारी के प्रभावित ग्रामीणों से उन्हें तथा उनकी राज्य सरकार को कोई भी सरोकार नहीं है जो कि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
वर्तमान प्रदेश सरकार तथा क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों का खामियाजा लोहारी के भोले.भाले ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है जो कि बहुत खेद का विषय है। लोहारी के ग्रामीणों की माँग है कि वर्तमान प्रदेश सरकार 3.जनवरी.2017 के मंत्रीमण्डल के रेशम फ़ार्म के प्रस्ताव को पुनः बहाल करके ग्रामीणों को भूमि आवंटन करें।
धरना प्रदर्शन में श्री बलबीर चौहान, अनिल पंवार, दिनेश तोमर, नरेश चौहान, दिनेश चौहान, संदीप तोमर, रमेश चौहान, केदार सिंह, शूरवीर चौहान, विजय चौहान, संजय चौहान, स्वराज चौहान, राजेन्द्र तोमर, गजेन्द्र चौहान, प्रियांश तोमर, जीवन तोमर, सुरेंद्र तोमर, टीकम सिंह, कुम्पाल चौहान, हिमांशु तोमर, श्रीमती जग्गो देवी, ब्रहमी देवी, बिजमा देवी, गुड्डी तोमर, भीमो देवी, चन्दा चौहान, सुनिता चौहान, अनिता देवी, रेखा चौहान, प्रकाशी देवी, नथो देवी, चिंकी पिंकी आदि उपस्थित रहे।











