थराली से हरेंद्र बिष्ट।
भारत की आजादी के तहत अमृत महोत्सव के अवसर पर विकासखंड थराली के न्याय पंचायत लोल्टी के अंतर्गत ग्राम पंचायत तलवाड़ी स्टेट में नेहरू युवा केंद्र चमोली के द्वारा रविवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा।
थराली की ब्लाक प्रमुख कविता नेगी, जिला पंचायत सदस्य बबीता महेश त्रिकोटी, ग्राम प्रधान लोल्टी मुकेश गुसाईं, नगर पंचायत थराली की अध्यक्ष दीपा भारती, क्षेपंस बबीता फर्स्वाण, प्रधान जितेंद्र रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, प्रधान दीपा देवी, बलवंत फर्स्वाण, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कु०बंदना गुसाईं ने बताया कि कल रविवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत बालक एवं बालिका वर्ग की दौड़ आयोजित की जाएगी।
इस के अंतर्गत बालक वर्ग के लिए 6 किलोमीटर तथा बालिका वर्ग के लिए 4 किलोमीटर दौड़ का आयोजन होगा। दौड़ कल प्रातः 8 से 11 बजे तक होगी। इसके बाद प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय, तृतीय प्रतिभागी को एक समारोह में पुरस्कारो से पुरस्कृत किया जाएगा।











