गैैरसैंंण। अमर शहीद रुचिन रावत का पार्थिव शरीर पैतृक गांव कुनीगाड़ पहुंचा। लोगों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम और रुचिन रावत अमर रहे के नारों से सारे कुनीगाड़ घाटी को गुंजायमान किया।
नमः आंखों से शहीद का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया। शहीद की अंत्येष्टि में बड़ी संख्या में लोग श्रृद्धांजलि देने पहुंचे। साथ में क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल और अन्य भाजपा नेताओं ने रोते बिलखते परिजनों को ढाढस बंधाने का प्रयास किया।