
गैरसैंण। ब्लाक के दूरस्थ गांव मठकोट में स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सा शिविर का आयोजन किया, जिसमें 150 से अधिक ग्रामीणों की चिकित्सीय जांच की गई और दवाइयां वितरित की गई। मठकोट गांव गत दो माह से वायरल फीवर की चपेट में है अब तक यहां दो महीने के दौरान 6 मौतें हो चुकी है।
चिकित्सा शिवर में चिकित्सीय परीक्षण के बाद खुसाली देवी पत्नी विजय सिंह 65 को 108 सेवा के माध्यम से सीएचसी गैरसैंण इलाज के लिए भेजा गया । साथ ही दिमागी बुखार की संभावना को देखते हुए सुरेंद्र सिंह पुत्र राजे सिंह 30 को भी 108 के माध्यम से श्रीनगर रैफर कर दिया गया है। कलावती पुत्री मदन राम 40 के पैरों में सूजन और संगीता के आखों की बीमारी को
देखते हुए बेस अस्पताल श्रीनगर को रैफर किया गया है।
जिला अस्पताल गोपेश्वर से आये फिजीशियन डा0 शहजाद अली ने कहा कि गांव के अधिकांश बीमार व्यक्तियों को गले का संक्रमण है, साथ ही वायरल फीवर है। रोग की गम्भीरता को देखते हुए चार व्यक्तियों को रैफर किया गया है। और जो सामान्य बीमार हैं उनको उपचार के लिए दवा वितरित की गई है।
उन्होंने ग्रामीणों को सलाह दी कि वह साफ सफाई का ध्यान रखें तथा साफ पानी का इस्तेमाल करें। स्वास्थ्य संम्बंधी किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर क्षेत्र में तैनात फार्मासिस्ट, ए एन एम, आशा और सी एच सी के चिकित्सक से सम्पर्क कर स्वास्थ्य लाभ लें।
शिविर में एक माह का बालक कार्तिक और पुष्पा, मेहरवान सिंह, सोबनी राम, लक्ष्मी, अनीता, कुंती, पदमा, दलबीर, संतोष, दरवान सिंह, अनिल, संगीता, गोदांबरी, सीमा आदि 150 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और दवा वितरित की गई।
कैम्प में डा0शहजाद अली, डा0 रणजीत, डा0 फिरोजखान, फार्मासिस्ट रघुवीर पंवार, अरूण जोशी, कमलेश नौटियाल, एएन एम विमला आर्य, आशा सुमन, सावित्री कनियाल ने सहभागिता की। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश घंडियाली, गजे सिंह रावत, देव सिह, चमन लाल, सूब0 शेरी राम, राजेसिंह, जमन सिंह, नारायण सिंह आदि तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।