फोटो .देहरादून में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से मिलते प्रमुख दर्शन दानू एवं आन्य नेता।
थराली से हरेंद्र बिष्ट।
राज्य के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को चमोली एवं रूद्रप्रयाग जिलों का प्रभारी मंत्री बनाए जाने पर तमाम भाजपाइयों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने स्वागत करते हुए कहा कि इससे जिले में विकास कार्यों को जहां गति मिलेगी वही कार्यों में पारदर्शिता आएगी।
मंगलवार को उत्तराखंड सरकार ने जिला नियोजन एवं अनुश्रवण समिति एवं जिले के विकास कार्यों के प्रर्यवेक्षण के लिए जिला प्रभारी मंत्रियों को नियुक्ति किया गया हैं। इसके तहत पूर्व में यहां पर नियुक्त किए गए प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत के स्थान पर वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को चमोली एवं रूद्रप्रयाग जिलों का प्रभारी बनाया गया हैं जिस पर देवाल के ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू, देवाल भाजपा मंडल महामंत्री उमेश मिश्रा, थराली के पूर्व प्रमुख राकेश जोशी, मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, वरिष्ठ नेता राकेश भारद्वाज, भाष्कर पांडे, नरेंद्र भारती, मंडल महामंत्री गिरीश चमोला, भगवती प्रसाद पांडे, भगत सिंह नेगी, भवानी दत्त देवराड़ी, नरेंद्र राणा आदि ने कहा कि महाराज को चमोली का प्रभार मिलने के बाद इस सीमांत जिले के विकास कार्यों में गति आएगी और विकास के नये आयाम स्थापित होंगे।