थराली से हरेंद्र बिष्ट।
विकासखंड देवाल के अंतर्गत हाईस्कूल जैनबिष्ट, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अन्य भवनों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा दिवारों के निर्माण की मांग को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों एवं भाजपाइयों ने क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन भेजा हैं। थराली की विधायक मुन्नी देवी शाह को भेजे एक ज्ञापन में देवाल के जेष्ठ प्रमुख हीरा सिंह परिहार,लौसरी के प्रधान अरविंद भंडारी,क्षेत्र पंचायत सदस्य सवाड़ दीक्षा देवी के साथ ही देवाल मंड़ल महामंत्री उमेश मिश्रा ने कहा हैं कि 8 अगस्त 2019 को बादल फटने के बाद फल्दियागांव के गदेरें में आई बढ़ के कारण जहां फल्दियागांव में भारी जानमाल का नुकसान हुआ था।
वही इस गदेरें ने कैल नदी को पूरी तरह लौसरी गांव के जैनबिष्ट की ओर धकेल दिया। जिस कारण जैनबिष्ट में निर्मित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही अन्य प्राईवेट भवनों को भारी खतरा उत्पन्न हो गया था। ज्ञापन में कहा गया हैं कि पिछले दिनों 18 से 20 जून के बीच कैल नदी के उफान पर आने के कारण राउमावि के 3 कक्षाकक्षों के साथ ही 4 शौचालय भवन नदी में समा गए हैं जबकि स्कूल के खेल मैदान को भी भारी नुकसान पहुंचा हैं। इसके अलावा यहां पर निर्माणाधीन स्कूल के भवन को भी भारी खतरा उत्पन्न हो गया हैं। ज्ञापन के जरिए उन्होंने विधायक से नदी की ओर के साथ ही जैनबिष्ट में बहने वाले मकड़ा गदेरे की ओर से सुरक्षा दिवारों का निर्माण किए जाने के लिए जरूरी कार्रवाई करने की मांग की हैं।