थराली से हरेंद्र बिष्ट।
नगर पंचायत थराली की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भेजा हैं। जिसमें समस्याओं का समाधान नही होने पर जनांदोलन की चेतावनी दी गई हैं।
युवा कांग्रेस के पदाधिकारी ने जिलाधिकारी चमोली को संबोधित एक ज्ञापन थराली के उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार को सौंपा गया हैं। जिसमे कहां गया हैं कि वर्तमान में भी इस नगर पंचायत की स्थिति दुरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से भी बदतर बनी हुई हैं।कहा हैं कि नगर क्षेत्र में व्यवस्थित शौचालयों की व्यवस्था नही होने के कारण नगर क्षेत्र में आने वाले तमाम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। इसके अलावा तमाम सम्पर्क जहां क्षतिग्रस्त पड़े हुए हैं, वही नगर क्षेत्र के अंदरुनी सड़कों में जहां बड़े-बड़े गड्ढे एवं क्षतिग्रस्त नालियां आने जाने वाले लोगों के लिए परेशानी पैदा कर रही हैं।
इसके अलावा नगर क्षेत्र में उचित स्टेट लाईटों के अभाव में नागरिकों को रात में भारी परेशानिया उठानी पड़ रही हैं। नगर क्षेत्र में उचित पार्किंग की व्यवस्था नही होने के कारण वाहन चालकों को अपने वाहनों को खड़े करने के लिए भी भटकना पड़ रहा हैं। ज्ञापन के द्वारा यहां के मुख्य बाजार में स्थापित मीट की दुकानों को अंयत्र स्थापित करने की मांग की हैं। ज्ञापन के माध्यम से पूर्व में निर्मित मोबाइल टायलटों, कूड़ा दानों,स्टेट लाईटों, कूड़ा वाहन खरीद के साथ ही मीट मार्केट निर्माण की जांच किए जाने की मांग की हैं।
ज्ञापन में कहा गया हैं कि जल्द ही मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नही किए जाने पर मजबूरन युवा कांग्रेस जनता के साथ मिलकर आंदोलन छेड़ देगी।जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी नगर पंचायत प्रशासन एवं प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में युवा कांग्रेस के जिला प्रवक्ता नवीन चंदोला, युथ के नगर अध्यक्ष अमित रावत,युथ के विधानसभा सचिव दानू बुटोला, हरीश चंदोला,संजू रावत, कांग्रेस के उमेश पुरोहित,अब्बल सिंह, महेश उनियाल, विनोद रावत, प्रमोद सिंह, उमेश चंदोला, रोहित चंदोला आदि मौजूद थे।