रिपोर्ट – स्त्यपाल नेगी/रूद्रप्रयाग
*रूद्रप्रयाग: जनपद रूद्रप्रयाग के विकास खंड ऊखीमठ में 14 अगस्त को नगर पंचायत पार्किंग ऊखीमठ में तथा 15 अगस्त,2023 को विकास खंड अगस्त्यमुनि के खड़पतिया इंटर काॅलेज घिमतोली में ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ अभियान कार्यक्रम विधायक केदारनाथ शैलारानी रावत की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा।*
जिला विकास अधिकारी अनिता पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘अभियान कार्यक्रम के तहत 14 अगस्त,2023 को समय 12 बजे से विकासखंड ऊखीमठ नगर पंचायत की पार्किंग स्थल में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा तथा बजपानी तोक में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
वही 15 अगस्त,2023 को विकास खंड अगस्त्यमुनि क्षेत्रातंर्गत घिमतोली इंटर काॅलेज (खड़पतिया)में विधायक केदारनाथ की अध्यक्षता में 12 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा,उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वन विभाग,उद्यान,कृषि,ग्राम्य विकास,शिक्षा आदि विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिस स्तर से जो भी तैयारियां एवं व्यवस्थाएं की जानी हैं वह व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कर ली जाएं।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित किये जाने के लिए क्षेत्र में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए गए।उन्होंने कहा कि इस अवसर पर शहीद सैनिकों को नमन करते हुए उनके परिजनों को सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर ‘‘शिला फलकम‘‘ स्थापित किया जाएगा तथा पंचप्रण शपथ,ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान व देशभक्ति गीत का आयोजन किया जाएगा तथा इस अवसर पर महिला मंगल दलों,सरपंचों एवं हाईस्कूल व इंटर काॅलेज में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा।इसके साथ ही अमृत सरोवर वाटिका में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।