रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट।
थराली। एसजेवीएन फाउंडेशन देवसारी जल विद्युत परियोजना ने राजकीय महाविद्यालय देवाल के मेधावी छात्र पंकज सिंह को रजत जयंती छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 24 हजार की छात्रवृत्ति प्रदान की।
एसजेवीएन के प्रबंधक आशुतोष बहुगुणा ने परियोजना कार्यालय कुलसारी में पंकज सिंह को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इस अवसर पर प्रबंधक बहुगुणा ने कहा कि एसजेवीएन फाउंडेशन के द्वारा सेबित क्षेत्रों के होनहार युवक, युवतियों को अध्ययन सहित अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ाने में सहयोग करता आ रहा है। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आरएन पांडे ने एसजेवीएन फाउंडेशन के द्वारा छात्र,छात्राओं को अध्ययन के क्षेत्र में सहयोग किए जाने पर उनकी सराहना करते हुए कहा कि कई बार मेधावी छात्र, छात्राएं गरीब के चलते अपने हुनर का प्रदर्शन नही कर पाते हैं। अगर उन्हें एसजेवीएन की ही तरह सहयोग मिलता रहें तों मेधावी युवा वर्ग आगे बढ सकता हैं।इस अवसर पर यहां के प्रवक्ता डॉ दर्शन मेहरा, डॉ दीपा रानी, डॉ सरिता खाती,पवन रावत आदि ने विचार व्यक्त किए।