फोटेा– सीएचसी जोशीमठ मे फं्रन्ट लाइन वारियर्स को सम्मानित करते विधायक।
02- ब्लाक सभागार मे पर्यावरण मित्रों को सम्मानित करते विधायक महेन्द्र भटट।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ।
बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भटट ने फ्रंन्ट लाइन कोरोना वारियर्स एंव पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया।
विधायक महेन्द्र भटट ने जोशीमठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंहुचकर लगातार दो वर्षो के कोरोना काल मे दिन-रात लोगो की सेवा करने वाले नर्सिंग स्टाफ, फार्मासिस्ट, एएनएम व स्वास्थ्य विभाग के सफाई कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोशीमठ मे हुए इस सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए विधायक महेन्द्र भटट ने कहा कि लोगो की जिन्दगियाॅ बचाने के लिए कडी मेहनत के साथ जो सेवाएं स्वास्थ्य कर्मियों ने फंन्ट लाइन वारियर्स के रूप मे की है, उसके सामने उनके द्वारा दिया जाना वाला सम्मान कुछ भी नही है। लेकिन उनके मन मे था कि वे अपने क्षेत्र मे विगत दो वर्षो से कोविड महामारी से जूझते हुए और अपने जीवन की परवाह किए वैगेर लेागो का जीवन बचाने वाले योद्धाओं से भंेट कर उनका सम्मान करूॅ। और यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे इन योद्धाओं को सम्मानित करने का अवसर मिला है।
विधायक महेन्द्र भटट ने कहा कि वे स्वयं भी कोरोना संक्रमण से ग्रसित हुए थे। इस दौरान भी उन्होने स्वयं अनुभव किया कि मेडिकल स्टाफ कितने जी जान से लोगो के जीवन को बचाने मे जुटा है,। उनका कहना था कि इस महामारी से हमने बहुत कुछ खोया भी है और सीखा भी है। श्री भटट ने कहा कि पहाडो मे चिकित्सको की कमी अब दूर हो रही है। हर चिकित्सालय मे जरूरी उपकरणों की ब्चवस्था की जा रही है। और उनके आग्रह पर मुख्य मत्री तीरथ सिंह रावत व जनपद के प्रभारी मंत्री डा0धन सिंह रावत द्वारा जिला चिकित्सालय गोेपेश्वर के लिए सीटी स्केन मशीन स्वीकृत हुई है, इस मशीन के स्थापित हो जाने के बाद निश्चित ही चमोली की जनता को सीटी स्केन के लिए बेस चिकित्सालय श्रीनगर अथवा देहरादून नही जाना पडेगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे हुए सम्मान कार्यक्रम मे चिकित्साधीक्षक डा0ज्योत्सना नैथवाल के अलावा भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष जगदीश सती, नगर अध्यक्ष लक्ष्मण फरकिया, जिला भाजपा उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद नंबूरी,बदरीनाथ विधान सभा के सोसियल मीडिया प्रमुख अमित सती, नगर महामंत्री द्वय प्रवेश डिमरी व नितेश चैहान, विधायक प्रतिनिधि सुभाष डिमरी, सांसद प्रतिनिधि किशोर पंवार, पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, पूर्व जिपं सदस्य गजपाल वत्र्वाल, हरीश सती, आदि मौजूद रहे।

इधर ब्लाक सभागार मे विधायक श्री भटट द्वारा नगर पािलका के पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया। इस दौरान जिन गाॅवों मे 15से अधिक कोरोना संक्रमित पाएं गए उन गावो के प्रधानों को कोरोना किट का वितरण किया गया, जोशीमठ ब्लाक मे कुल 6गाॅव थे जहाॅ 15से अधिक कोरोना संक्रमित चिन्हित किए गए थे उनमे चाॅई, हनुमानचटटी,तपोवन,रैणी, भलगाॅव, पुलना,व खीरेा-लामबगड शामिल है, इन गाॅवो के ग्राम प्रधानों को कोरोना किट दिए गए। ब्लाक सभागार मे हुए इस कार्यक्रम मे नगर पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्रं पंवार, खण्ड विकास अधिकारी विक्रम लाल साह के अलावा विभिन्न ग्राम पंचायतो के ग्राम प्रधान क्षेंप सदस्य व भाजपा पदाधिकारी व काय्र्रकर्ता मौजूद रहे।












