प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। बद्रीनाथ के विधायक महेन्द्र भट्ट ने बद्रीनाथ विधानसभा के सबसे दूरस्थ क्षेत्र पल्ला से डुमक तक भ्रमण कर जनसमस्याएं सुनी।विधायक भट्ट अपनी गाड़ी से जब पल्ला गाँव पहुंचे तो जनता का उत्साह देखने योग्य था। गाँव की प्रधान श्रीमती विमला देवी झींकवण, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती रोशनी देवी, गाँव की महिलाओं के साथ विधायक के स्वागत के लिए सुबह से ही खड़ी थी।आजादी के बाद पहली बार सड़क मार्ग से पहुंचने पर बुजर्गों और बच्चो का उत्साह देखने योग्य था। बुजुर्गों द्वारा फूल मालाओं से विधायक का स्वागत किया गया।
पल्ला गाँव मे आयोजित सभा मे विधायक द्वारा महिला मंगल दल एवम युवक मंगल दल को 1 लाख रुपये सामग्री देने की घोषणा की।
जखोला गाँव मे पहुँचने पर राजीकीय इण्टर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में विद्यायल की छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए, विधायक भट्ट ने इण्टर कॉलेज के नव निर्मित भवन का लोकार्पण किया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओ के लिए फर्नीचर देने की घोषणा की।विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय के खेल मैदान के लिए 5 लाख रुपये की स्वीकृत देने के लिए विधायक भट्ट का आभार ब्यक्त किया।स्कूल में आयोजित कार्य्रकम में जखोला की प्रधान श्रीमती विमला देवी तथा अभिभावक संघ के अध्यक्ष रघुवीर सिंह झींकवाण ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
किमणा में आयोजित कार्यक्रम में विधायक भट्ट ने विधायक निधि से दी गई योजनाओं का निरीक्षण किया तथा गाँव की महिलामंगल दल एवम युवक मंगल दल के लिए 1 लाख की घोषणा की। ग्रामपंचायत कलगोठ में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय जनता द्वारा प्रधानमंत्री सड़क योजना में देर से हो रहे कार्यो पर अपनी नाराजगी ब्यक्त की गई।ग्राम प्रधान श्रीमती वीरा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क के कार्यो पर स्थानीय जनता में आक्रोश हैए गॉवो से पल्ला जाने वाले रास्ते को सड़क निर्माण के कारण मुख्य रास्ता क्षतिग्रस्त कर दिया गया।विधायक ने साथ मे चल रहे विभाग के इंजीनियर को एक सप्ताह के अंदर मार्ग को खोलने के निर्देश दिए।
डुमक पहुचने पर ग्राम प्रधान इन्द्र सिंह सनवाल एवम क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेंद्र सिंह रावत द्वारा विद्यायक का स्वगात किया गयाएविधायक ने गांव में बजीर मन्दिर के लिए पर्यटन द्वारा सौंदर्यीकरण के लिए दिए 5 लाख रुपये के कार्य का लोकार्पण कर महिलामंगल दल को 75 हजार की आर्थिक सहायता की घोषणा की।
विधायक के क्षेत्र भ्रमण के दौरान मंडल अध्यक्ष जगदीश सती, जिलाउपाध्यक्ष भगवती नंबूरी, गजपाल बर्तवाल, भाजपा नेता मथुरा प्रसाद हटवाल, युवामोर्चा मण्डल अध्यक्ष ईश्वर चौहान, पूर्व प्रधान तोता सिंह रावत, सरपंच दलीप सिंह चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेंद्र सिंह रावत, किमणा के प्रधान मुकेश सेमवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य किमणा श्रीमती रोशनी देवी, बच्चन सिंह नेगी सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहे।