रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
श्री केदारनाथ धाम यात्रा पर आए मध्यप्रदेश के हीरालाल गुप्ता और उनकी पत्नी सुनीता गुप्ता ने चौकी गौरीकुण्ड पर आकर बताया कि वे अपने गांव में सब्जी का ठेला लगाते हैं। उनकी पत्नी प्रीपेड की पर्ची लेकर गौरीकुण्ड से घोड़े से श्रीकेदारनाथ जी गए थे। केदारनाथ पहुंचने पर उनका बैग घोड़े पर ही छूट गया था, जिसमें उनके पांच हजार रुपये हैं और उसके सिवाय उनके पास एक भी रुपये नहीं हैं और वे बहुत गरीब हैं।
यात्रियों की इस समस्या पर चौकी प्रभारी गौरीकुण्ड उपनिरीक्षक दयाल सिंह आरक्षी सन्दीप झिंक्वाण, आरक्षी शेर सिंह, आरक्षी रुचि और पीआरडी नंद किशोर द्वारा अलग.अलग माध्यमों से पता करने पर 30 मिनट के अंदर घोड़े वाले का पता करके उसे चौकी बुलाकर यात्रियों का बैग और पांच हजार उनके सुपुर्द किया गया।
इस त्वरित कार्यवाही से खुश होकर यात्रियों द्वारा गौरीकुण्ड में तैनात पुलिस और उत्तराखंड पुलिस को दुआएं दी और धन्यवाद भी किया।












