रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/रूद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग: जनपद रूद्रप्रयाग में वर्तमान में बारिश के चलते आपदा की दृष्टिगत एव केदारनाथ धाम यात्रा को देखते हुए जिलाधिकारी डाॅ.सौरभ गहरवार ने आदेश निर्गत करते हुए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि केदारनाथ यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने एवं मानसून के दृष्टिगत जनपद रुद्रप्रयाग के अंतर्गत समस्त कार्यालध्यक्षों/अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उनके द्वारा बिना अवकाश स्वीकृत कराए मुख्यालय नहीं छोडेंगे।
उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपरिहार्य कारणों से मुख्यालय छोड़ने हेतु मोबाइल नंबर-6397346761/ 941236861 पर पूर्वानुमति प्राप्त कर ली जाए,साथ ही समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को दैनिक रूप से नियत समय पर अपने कार्यालय में उपस्थित होने के साथ ही हर समय अपना मोबाइल फोन स्विच ऑन रखते हुए सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए l